चरखी दादरी:पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) रविवार को चरखी दादरी में पूर्व उप राज्यपाल व पहली महिला सांसद चंद्रावती (Chandravati) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान दादरी विधायक सोमबीर सांगवान, झज्जर विधायक गीता भुक्कल सहित कई पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने चंद्रावती को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार को सिर्फ अपना स्वार्थ दिखता है. क्योंकि इनको किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.
हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से सम्मानपूर्वक वार्ता करके अति शीघ्र किसान आंदोलन का समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में किसानों के मुद्दों सहित आमजन के हित को लेकर रणनीति बनाएंगे और कांग्रेस विधायकों द्वारा सभी मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा. पूर्व सीएम ने कहा कि इस समय जहां पुलिस थानों में खाद बांटना सरकार की नीचता का प्रमाण है. वहीं भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बादी के कगार पर पहुंचाया है. कांग्रेस का राज बनने पर सबसे पहले कृषि कानूनों को खत्म किया जाएगा और एमएसपी को गारंटी के साथ लागू किया जाएगा. क्योंकि सरकार द्वारा एमएसपी को खत्म करने की योजना तैयार की गई है ताकि किसानों को बर्बाद किया जा सके.
ये भी पढ़ें- किसानों को कोसना बंद करें केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के मुंह पर मारा तमाचा- सीएम खट्टर
पूर्व सीएम ने कहा कि आज खाद लेने के लिए बहन, बेटियां और किसान लाइन में लगे हुए हैं. सरकार को सोचना चाहिए और फसल की एमएसपी पर खरीद करनी चाहिए. आज इस सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग दुखी है. महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि भाजपा सरकार रोकने में नाकाम है. किसान आज बर्बाद हो रहा है, किसानों को आंदोलन करते हुए एक साल हो गया, लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं निकाल रही. जो उनके कार्यकाल के समय प्रति आय आई थी वह आज नहीं है.