हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस बार भूपेंद्र हुड्डा नहीं मनाएंगे होली, आंदोलन में किसानों की मौत को बताया वजह - bhupinder hooda farm laws

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो इस बार होली नहीं मनाएंगे, क्योंकि किसान आंदोलन में कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.

bhupinder hooda farmers protest
bhupinder hooda farmers protest

By

Published : Mar 26, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. हुड्डा का कहना है कि 4 महीनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला है.

इस बार भूपेंद्र हुड्डा नहीं मनाएंगे होली, आंदोलन में किसानों की मौत को बताया वजह

ये भी पढे़ं-हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों के साथ बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि देश में अभी जो परिस्थिति बनी है वो देशहित में नहीं है.

ये भी पढ़ें-भारत बंद के दौरान कैथल में किसानों ने किया सड़क जाम, बाजार भी दिखे बंद

भूपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा 4 महीने से किसान आंदोलन जारी है और आंदोलन में कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए नो इस बार होली नहीं मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details