चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने मनोहर सरकार को बिजली और पानी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है. भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज प्रदेश में बिजली और पानी के संकट से हाहाकार मचा हुआ है. 24 घंटे बिजली देने के सरकारी वादे हवा-हवाई साबित हुए हैं. आज गांव ही नहीं शहरों के लोग भी लंबे-लंबे पावर कट से परेशान हैं. बिजली पानी की मांग को लेकर लोगों को सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
भूपेंद्र हुड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक बाद एक तीन और ट्वीट किए. हुड्डा ने लिखा कि हमने यमुनानगर, खेदड़, झाड़ली, खानपुर खुर्द में 4 नए पावर प्लांट लगाए. साथ ही भारत-अमेरिका परमाणु ऊर्जा समझौते के तहत फतेहाबाद के गोरखपुर में परमाणु बिजली संयंत्र मंजूर करवा प्रदेश को सरप्लस बिजली उत्पादक राज्य बना दिया था. पहले सिर्फ 1 थर्मल पावर प्लांट पानीपत में था.
ये भी पढ़ें-दुष्यंत चौटाला नहीं चाहते थे जेल से बाहर आएं ओपी चौटाला? अभय के आरोपों में कितना दम ?