चंडीगढ़:मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी को निशाने पर लिया. हुड्डा ने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सर छोटूराम की जयंती के मौके पर किसानों के घरों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए किसानों के जल्द रिहा किया जाए.
भूपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा कि अगली विधानसभा सत्र से एक महीना पहले ही हम APMC यानी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एक्ट में एमेंडमेंट का प्रावधान भी लेकर आएंगे जिससे किसानों को फायदा होगा.
बिना उग्र प्रदर्शन के किसानों को गिरफ्तार करना गलत: हुड्डा वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनोहर सरकार कोरोना मैनेजमेंट संभालने में बिल्कुल फेल हो चुकी क्योंकि आज केंद्र सरकार को अपनी टीम भेज कर आज प्रदेश की स्थिति का जायजा लेना पड़ा. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए कांग्रेस बीजेपी सरकार को हर सहयोग देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़िए:किसानों की गिरफ्तारी पर सुरजेवाला ने बीजेपी को घेरा, बोले- मोदी सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार की
नगर निगम चुनाव पर हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि अभी सिम्बल पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी मंथन करेगी. इसके साथ ही हुड्डा ने पानीपत के पूर्व पार्षद की मौत के मामले में मनोहर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस प्रदेश आज कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है जिसकी वजह से लोग खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहें हैं.