चंडीगढ़ःमंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र से पहले बिजनस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान संविधान को लेकर सदन में एक संकल्प पत्र रखा जाएगा. जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सदन के सदस्य संविधान पर अपने-अपने विचार रखेंगे. संविधान के संकल्प पत्र को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद पास करेंगे.
संकल्प पत्र को करेंगे पास
संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार यानी आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. एक महीने के अंदर विधानसभा का ये दूसरा सत्र होगा. विधानसभा का स्पेशल सत्र पूरी तरह से संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ को समर्पित है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के तुरंत बाद भूपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर सदन में एक संकल्प पत्र रखा जाएगा. इस प्रस्ताव को पास करने का काम करेंगे.
पिता के सपने को पूरा करेंगे- हुड्डा
वहीं संविधान सभा के सदस्य रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा को लेकर पूछे गए सवाल पर भी हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई. आम लोगों के मौलिक अधिकारों पर प्रस्ताव को लेकर हुड्डा ने कहा कि रणबीर सिंह हुड्डा ने जो संविधान बनाया उसमें उनका विजन था उनकी सोच थी जिसके अनुसार उन्होंने लोगों के लिए काम किया. हुड्डा ने कहा कि उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा के कुछ सपने अभी बाकी है जिनपर वो काम करेंगे.