चंडीगढ़:हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस का संगठनात्मक तौर पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं. जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई. ऐसे में चर्चा है कि कांग्रेस में संगठन विस्तार होने वाला है, लेकिन जब इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवाल किया गया तो उन्होंने दोहराया कि संगठन विस्तार होगा तो बता दिया जाएगा.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जोर दिया. मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करना चाहिए. वहीं हुड्डा ने कहा की कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी उचित कदम सरकार को उठाने चाहिए वो उठाएं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष, देखिए वीडियो भपेंद्र हुड्डा ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लग गया, महाराष्ट्र में कर्फ्यू लग गया, हरियाणा सरकार को उचित कदम उठाने चहिए, हुड्डा ने कहा वैक्सीनेशन की कमी है उसको बढ़ाया जाना चाहिए और वैक्सीन की आपूर्ति को पूरा करना चाहिए.
मंडियों में किसान परेशान हैं- हुड्डा
फसल खरीद पर हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए खरीद की प्रकिया पर सवाल खड़े किए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मंडियों में किसान परेशान है, सरकार ने जो वायदा किया था वो खोखला है. फसल खरीद में किसानों को परेशानी हो रही है. कहीं ट्रांसपोर्टेशन की कमी है. 48 घंटों में किसानों की पेमेंट नहीं आ रही जो सरकार वादा कर रही थी.