हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित करे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा - हरियाणा हिंदी खबर

सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि सरकार जल्द से जल्द फसल केंद्र निर्धारित करे और उन पर तिरपाल, वारदाना और अन्य व्यवस्थाएं करे. इसके साथ ही लॉकडाउन में काम कर रहे योद्धाओं के बीमा का भी ध्यान रखे.

bhupinder hooda
bhupinder hooda

By

Published : Apr 8, 2020, 7:14 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिस्सा लिया. हुड्डा ने कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेशहित के हर फैसले में सरकार के साथ हैं.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ईटीवी भारत से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि किसानों, कर्मचारियों और कोरोना योद्धाओं को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने किसानों की चिंता से सरकार को अवगत करवाते हुए आग्रह किया कि सरकार किसान के दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित करे.

संभव है कि किसान लॉकडाउन की वजह से कई किसान 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपनी गेहूं और सरसों की फसल रजिस्टर ना करवा पाएं हों. ऐसे में सरकार उन किसानों की फसल भी जरूर खरीदे. मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को आश्वासन दिया है कि किसानों की पूरी फसल खरीदी जाएगी. इसके साथ ही हुड्डा ने 3 गांवों में एक खरीद केंद्र बनाने के फैसले का स्वागत किया.

फसल खरीद की तैयारी करे सरकार

भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों से अपील की है कि वो अपनी फसल को कटाई के बाद या तो सीधे खरीद केंद्र में लेकर आएं या फिर घर पर रखें. खाली सरकार पर ना छोड़ें. मौसम लगातार करवट बदल रहा है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. साथ ही किसानों को चाहिए कि वो हरियाणा की डंगवारा (खेत में एक-दूसरे की मदद करना) परंपरा के तहत कटाई और कढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करें.

बैठक में हुड्डा ने डॉक्टर्स, नर्सिज, मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, सफाई कर्मियों और तमाम ऑन ड्यूटी स्टाफ के काम की सराहना की. उन्होंने तमाम कोरोना योद्धाओं का आभार जताया कि जो खुद की जान को खतरे में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं. हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया कि सबसे पहले डॉक्टर्स और नर्सों बीमा किया जाए. उसी तरह सफाईकर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ सीवर मेन और हेल्थ वर्कर आदि कर्मचारियों को बीमा कवर मिले

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

साथ ही उन्होने बताया कि कांग्रेसी विधायक पहले ही अपनी एक-एक महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने का ऐलान कर चुके हैं. अब कांग्रेस के पूर्व विधायक भी सहयोग के लिए आगे आए हैं. वो भी अपनी एक-एक महीने की पेंशन रिलीफ फंड में देंगे. स्वेच्छा से सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी किसानों, व्यापारियों और कर्मचारियो से भी अपील की अपनी स्वेच्छा से रिलीफ फंड में सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details