हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हुड्डा बोले- बजट सत्र के पहले दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव - bhupinder hooda news

मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की. इस दौरान उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तैयार की गई रणनीति के बारे में बताया.

bhupinder hooda on no confidence motion
bhupinder hooda on no confidence motion

By

Published : Feb 23, 2021, 6:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आगामी बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद हुड्डा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग रखी जाएगी. इसके साथ प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर जवाब मांगे जाएंगे.

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हुड्डा बोले- बजट सत्र के पहले दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

ये भी पढे़ं-CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. विधानसभा के बजट सत्र में शराब घोटाला, रजिस्ट्रेशन घोटाला, डोमिसाइल 15 से 5 करने, नौकरियां हटा दी गई हैं, डेढ़ लाख के करीब नौकरियां खाली हैं, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार समेत किसानों के मुद्दे को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं-नौदीप कौर से मिलने करनाल जेल पहुंचीं आप नेता अनमोल गगन मान, पुलिस ने गेट से लौटाया

हुड्डा ने अविश्वाश पसताव पर कहा की सरकार लोगों और सभी विधायकों का विश्वास खो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से कई लोगों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. वहीं, हुड्डा ने तेल की बढ़ती कीमतों पर भी प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने कहा कि तेल की कीमत बढ़ रही हैं. वेट 9.24 हमारे समय में था, जो आज 18 प्रतिशत के करीब हो गया है. राज्य सरकार को इसमें कमी करके राहत देनी चाहिए.

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details