चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आगामी बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद हुड्डा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग रखी जाएगी. इसके साथ प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर जवाब मांगे जाएंगे.
ये भी पढे़ं-CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. विधानसभा के बजट सत्र में शराब घोटाला, रजिस्ट्रेशन घोटाला, डोमिसाइल 15 से 5 करने, नौकरियां हटा दी गई हैं, डेढ़ लाख के करीब नौकरियां खाली हैं, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार समेत किसानों के मुद्दे को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं.