चंडीगढ़: भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ (bhupinder hooda statement on chandigarh) के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक जताया. हरियाणा विधानसभा (bhupinder hooda on haryana assembly) के लिए अलग जमीन के मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आखिर हरियाणा 500 करोड़ में दस एकड़ जमीन क्यों ले रहा है? मौजूदा विधानसभा के साथ ही नई विधानसभा बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 50 करोड़ में एक एकड़ के हिसाब से जमीन खरीदी जा रही है.
हरियाणा की अलग विधानसभा मामला, हुड्डा बोले- चंडीगढ़ हमारा, अपनी जमीन का पैसा क्यों दें?
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग (haryana assembly new building in chandigarh) और चंडीगढ़ के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चंड़ीगढ़ में क्षेत्रफल के हिसाब से 28 हजार एकड़ जमीन है. जिसमें 40 प्रतिशत हरियाणा का हिस्सा है. 40 प्रतिशत के हिसाब से करीब 12000 एकड़ हरियाणा का बनता है. अब 12000 एकड़ को 50 करोड़ से गुणा करो तो 6 लाख करोड़ रुपये बनते हैं. उन्होंने कहा कि हमें 6 लाख करोड़ रुपये दे दो, हिंदी भाषी क्षेत्र दे दो और एसवाईएल का पानी दो. हम अलग राजधानी बना लेंगे. पंजाब के नेताओं के बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि चंडीगढ़ हमारा है. जमीन हमारी है. हमें कोई नहीं रोक सकता.
दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि हरियाणा के लिए अतिरिक्त विधानसभा भवन के लिए जमीन (land for Haryana assembly building) दी जाएगी. हरियाणा विधानसभा का नया भवन चंडीगढ़ में बनेगा. हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन चंडीगढ़ प्रशासन मुहैया करवाएगा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने तीन जगह (land for Haryana assembly) बताई थी, जिसमें से हमने आईटी रोड पर स्थित जमीन को फाइनल किया था. करीब 10 एकड़ की ये जमीन विधानसभा भवन के लिए उपयुक्त है.