हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के वित्तीय हालत पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- भूपेंद्र हुड्डा - विधायकों को धमकी मिलने पर भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (bhupinder hooda leader of opposition haryana) ने वीरवार को चंडीगढ़ में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. हरियाणा में कानून व्यवस्था और वित्तीय हालात पर उन्होंने हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

bhupinder hooda leader of opposition haryana
bhupinder hooda leader of opposition haryana

By

Published : Jul 14, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:22 PM IST

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (bhupinder hooda leader of opposition haryana) ने वीरवार को कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष समेत हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं ने कानून व्यवस्था (bhupinder hooda on law and order in haryana) के मुद्दे पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की थी.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध इतना बढ़ गया है कि आज हर शख्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. जनता द्वारा चुने हुए नुमाइंदों को भी धमकियां (bhupinder hooda on receiving threats to mla) मिल रही हैं. हरियाणा के विधायकों को जान से मारने की धमकी मिलने के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा गैंगस्टर के लिए पनाहगाह बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को तेजी से काम कर कानून व्यवस्था को बेहतर करना चाहिए.

हरियाणा के वित्तीय हालत पर श्वेत पत्र जारी करें सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. प्रदेश पर 3 लाख 24 हजार 448 करोड़ रुपये का कर्ज है. हरियाणा सरकार सूबें के वित्तीय हालात पर श्वेत पत्र जारी करे. सरकार साफ करें कि उसने कर्ज क्यों लिया? 2004 से 2014 तक एसजीडीपी का 16 प्रतिशत खर्च था. जो अब 27 प्रतिशत हो गया है. जब हमने 2005 में सरकार संभाली थी. तब एसजीडीपी 24 प्रतिशत था. जिसे हम 2014 तक 16 प्रतिशत लेकर आए. ये अब बढ़कर 27 प्रतिशत तक हो गया है- भूपेंद्र हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष

हरियाणा में पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने भले ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया हो, लेकिन उसका क्या फायदा. जब उनके पास जातिगत आंकड़े ही मौजूद नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जातिगत आंकड़े एकत्र करें. तब जाके ही किसी भी आयोग की प्रासंगिकता बनेगी.

Last Updated : Jul 14, 2022, 6:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details