चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 18 जून को पानीपत में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान होगा. इसके अलावा कबीर जयंती के उपलक्ष्य में रोहतक में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 9 जुलाई को भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होगा.
सरकारी नौकरी पर सवाल: इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी जेजेपी सरकार पर नौकरियों में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रुप-डी से लेकर HPSC के घपले कर रही है. अब तक सरकार 30 पेपर लीक कर चुकी है. हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली है, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत पहले युवाओं को लगाया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है.
HPSC को भंग करने की मांग: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कौशल रोजगार निगम भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. 32-32 सवाल HCS भर्ती की लिखित परीक्षा में रिपीट हो रहे हैं. हुड्डा ने HPSC को भंग करने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीजेपी-जेजेपी सरकार को किसी की चिंता नहीं है. दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश को लूटने का काम कर रही हैं. हर वर्ग इस सरकार की नीतियों से परेशान हो चुका है.
'हरियाणा के स्कूलों की हालत खस्ता': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने स्कूलों की स्थिति पर हाई कोर्ट में एफिडेविट दिया है. उसमें जानकारी मिली है कि सूबे में 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. सरकार ने शिक्षा के लिए 1300 करोड़ का बजट कम दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है.