चंडीगढ़: खाद्य आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर की आत्महत्या का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ने विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना और भ्रष्टाचार से तंग आकर जहर खा लिया. इस पर विपक्ष ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने फोन पर बात की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच ज़रूरी है. मरने से पहले इंस्पेक्टर के आखिरी बयान की वीडियो भी सामने आई है. इसमें वो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसलिए उनके बयान और परिवार के आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. जरुरत पड़ने पर विपक्ष गवर्नर को भी ज्ञापन देगा.