चंडीगढ़:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में बीते शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) हुई थी. इस बैठक में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए थे. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने छूट देने के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोरोना से देश में हाय तौबा मची थी और सामान ब्लैक में मिल रहा था तब ये राहत दी जानी चाहिए थी, अब तो हालात सामान्य होने लगे हैं. हुड्डा ने कहा कि उनकी तरफ से कई बार ये छूट देने की मांग भी उठाई गई थी मगर पहले यह छूट नहीं दी गई. कई वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हुई.
ये भी पढ़ें-जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, परिषद ने हरियाणा के दो सुझावों को माना
जीएसटी काउंसिल ने लिए थे ये फैसले