चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. अब यह बैठक शुरू हो गई (congress legislature party meeting in chandigarh) है. हलांकि विधायक दल की इस बैठक से कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी नदारद रहे.
कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने (Bhupinder hooda on Assembly Winter session) कहा कि पहले 3 दिन का सत्र निर्धारित हुआ था, जिसे विपक्ष के कहने पर 1 दिन और बढ़ा दिया गया है. यानी सत्र अब 22 दिसंबर तक चलेगा. इसके साथ ही हुड्डा ने बताया कि भर्ती घोटालों, किसानों और कानून व्यवस्था को लेकर हम सरकार को सदन में घेरने वाले है.
विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in Haryana Vidhan Sabha) को देखते हुए परिसर में उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जिसने कोविड की दोनों डोज लगवा ली होगी. जिस व्यक्ति ने दोनों डोज नहीं लगवाई होंगी, उसे परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा विधानसभा परिसर में ही कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एक टीम तैनात की जाएगी.