हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Municipal Elections: चुनाव जीते उम्मीदवारों को भूपेंद्र हुड्डा ने दी बधाई, कहा- जनता ने बीजेपी को नकारा - Haryana Municipal Elections result

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) ने नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शहरी जनता ने भी बीजेपी को नकार दिया है.

Haryana Municipal Elections
चुनाव जीते उम्मीदवारों को हुड्डा ने दी बधाई, कहा- जनता ने बीजेपी को नकार दिया

By

Published : Jun 23, 2022, 12:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda ) ने नगर पालिका (Haryana Municipal Elections result) और नगर परिषद चुनाव (Haryana Municipal Council Election result) में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. जिन उम्मीदवारों चुनाव में सफलता नहीं मिल सकी उन्होंने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए जनता के हित में काम करने को कहा.

हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव से अलग रही लेकिन पार्टी के स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था. चेयरमैन की एक-एक सीट पर कहीं-कहीं चार से पांच स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे थे. 46 नगरपालिका और नगर परिषद सीटों में से लगभग 19 जगहों पर इन आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. 30 जगह करीबी मुकाबले में वे दूसरे स्थान पर रहे.

उन्होंने कहा कि जहां तक वोट शेयर की बात है तो आज़ाद उम्मीदवारों ने शहरों में भाजपा को मिले 26.3 प्रतिशत वोट के मुकाबले दोगुने यानि कि 52.2 प्रतिशत वोट हासिल किये. इससे लगता है कि शहरी जनता ने भी बीजेपी को नकार दिया है. हुड्डा ने कहा कि इस चुनाव में मैदान साफ होने के बावजूद बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जनता का विश्वास हासिल करने में पूरी तरह नाकाम हुई है. चुनावों में जनता ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को नकार दिया है. बड़ी तादाद में निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत और उन्हें मिला वोट शेयर बताता है कि मौजूदा सरकार और सरकार की कार्यप्रणाली से जनता बुरी तरह नाराज है

यह भी पढ़ें-हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत पर पीएम और गृहमंत्री ने दी बधाई

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपनी नाराजगी को वोट के माध्यम से जनता ने स्पष्ट कर दिया है. अब हरियाणा की जनता बेसब्री से विधानसभा व लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि वोट की चोट से बीजेपी-जेजेपी सरकार को सबक सिखाया जा सके. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव विजेताओं से आह्वान किया कि वो जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. स्थानीय स्तर पर लोग सड़क, गलियों की खस्ता हालत, सीवरेज, पीने का पानी, साफ-सफाई से संबंधित अनेकों समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इन समस्याओं का समाधान करना चुने हुए प्रतिनिधियों की सबसे पहली जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details