नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का समर्थन मिलने के बाद सरकार गठन की तस्वीर साफ हो गई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के इस निर्णय को लेकर कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला किया है. सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके इस कदम से साफ जाहिर होता है, वोट किसी को और सपोर्ट किसी को.
जेजेपी पर हुड्डा का निशाना
शनिवार को कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जेजेपी का बीजेपी को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है. हुड्डा ने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे लेकिन जेजेपी ने उनकी कद्र नहीं की. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने सत्ता के लिए जनता के फैसले को ताक पर रखकर ये फैसला लिया है.
जेजेपी को किया था ऑफर- हुड्डा
वहीं जननायक जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस को समर्थन नहीं मिलने पर भी हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि हमने काउंटिंग वाले दिन सब को बुलाया था. जिसमें हमने जेजेपी की सारी शर्तें मानी थी. हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत के घोषणा पत्र में शामिल आधे से ज्यादा वादे कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी थे. ऐसे में हमने कहा था कि जेजेपी कांग्रेस को समर्थन दे.