हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा, 'ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी सरकार' - मनोहर लाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का बीजेपी को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है. हुड्डा ने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे लेकिन जेजेपी ने उनकी कद्र नहीं की. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने सत्ता के लिए जनता के फैसले को ताक पर रखकर ये फैसला लिया है.

JJP-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा

By

Published : Oct 27, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 6:15 PM IST

चंडीगढ़ःजेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर बनी नई सरकार पर पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा है. हुड्डा ने कहा कि जनता के साथ धोखा कर 'वोट किसी को, समर्थन किसी और को' के रूप में जाली गठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वार्थ पर आधारित है. जेजेपी ने लोगों के जनादेश का अनादर किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार शपथ ली है. वहीं उप मुख्यमंत्री पद के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने चंडीगढ़ राज भवन में दोनों मंत्रियों को शपथ दिलाई है.

JJP-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- मेरे लिए इससे अच्छी दिवाली नहीं हो सकती

हुड्डा का बयान
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का बीजेपी को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है. हुड्डा ने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे, लेकिन जेजेपी ने उनकी कद्र नहीं की. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने सत्ता के लिए जनता के फैसले को ताक पर रखकर ये फैसला लिया है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार मतलबी है इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं. हुड्डा ने कहा कि मैं शुभकामनाएं देता हूं कि ये सरकार कुछ दिन चले. लेकिन मुझे नहीं लगता ये गठबंधन ज्यादा दिन टिकने वाला है.

खट्टर और दुष्यंत ने ली शपथ
आज दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दुष्यंत चौटाला प्रदेश के छठें डिप्टी सीएम बन गए हैं. आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.

2019 में किसी भी दल को नहीं मिली पूर्ण बहुमत
बता दें कि हरियाणा की जनता ने इस बार किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं दी. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, इनेलो को 1 और अन्य को 8 सीटें हासिल हुई है. जिसके चलते किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाई और इस बार बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और जेजेपी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन के बीच डील भी हुई. जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी से तो उप मुख्यमंत्री का चेहरा जेजेपी को दिया गया. इस निर्णय की घोषणा बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने की और कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को समर्थन दिया है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details