चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर कर्ज के मामले को लेकर निशाना साधा है. हुड्डा के मुताबिक प्रदेश पर कुल लोन और देनादारियां मिलाकर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. वे इस पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं. इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ना सिर्फ नेता प्रतिपक्ष की श्वेत पत्र लाने की मांग को ठुकरा रहे हैं बल्कि इस मामले पर पलवटवार कर रहे हैं.
प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार कर्ज और जीएसडीपी (Gross State Domestic Product) के गुमराह करने वाले आंकड़े पेश कर रही है. अगर सरकार द्वारा दिए जा रहे कर्ज के आंकड़े सही हैं तो वो श्वेत पत्र जारी करने से क्यों गुरेज कर रही है. हुड्डा इसके लिए आंकड़े बताते हुए कहते हैं कि 2014-15 में हरियाणा की जीएसडीपी 4,48,537 करोड़ थी और कर्ज करीब 70 हजार करोड़ था. लेकिन बीजेपी कार्यकाल के दौरान जीएसडीपी मात्र 2.2 गुणा बढ़ी जबकि कर्जा तमाम देनदारियां मिलाकर 4 से 5 गुणा बढ़कर 4 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कर्ज के मामले में प्रदेश सरकार श्वेत पत्र लाने की मांग को नकार रही है. मुख्यमंत्री मनोहर कहते हैं कि हम श्वेत पत्र क्यों लाएं. श्वेत पत्र तब लाया जाता है जब हमें लगता है कि इसमें कोई गड़बड़ है. सीएम ने कहा कि हुड्डा के वक्त का 2015 में हमने श्वेत पत्र लाया था. उन्होंने जो क्लेम किया था वे बातें कितनी विपरीत निकली ये आज भी लिखित है.
ये भी पढ़ें-Haryan Budget 2023: प्रदेश पर बढ़ता कर्ज चिंता का सबब, एक्सपर्ट के मुताबिक उठाने होंगे कड़े कदम