चंडीगढ़: पूरे देश में JEE और NEET परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कोरोना के काल में परीक्षा रद्द करवाने को लेकर राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार से परीक्षा रद्द करवाने की मांग की है.
जेईई और नीट परीक्षा को लेकर हुड्डा ने सरकार से पूछे सवाल
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार द्वारा JEE और NEET परीक्षा करवाना एकदम हैरान और परेशान करने वाला फैसला है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को पता है कि पूरे देश में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है और परिवहन व्यवस्था भी बंद है. हुड्डा ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुआ पूछा कि लॉकडाउन में जब परिवहन व्यवस्था बंद है तो ऐसे में छात्र-छात्राएं सैंकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा कैसे दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बाढ़ की खराब स्थिति बनी हुई है तो बढ़ा प्रभावित क्षेत्रों से छात्र परीक्षा कैसे दे पाएंगे.
रणदीप सुरजेवाला ने भी साधा था निशाना