चंडीगढ़: विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने की अर्जी दी गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर आलाकमान की तरफ से सहमति जताई गई थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर हुड्डा का नाम प्रस्ताव के तौर पर विधानसभा स्पीकर को भेजा गया था, जिस पर स्पीकर ने मंजूरी दे दी है.
बता दें कि इनेलो के विपक्ष से हटने के बाद किरण चौधरी ने ही खुद को नेता प्रतिपक्ष बताया था और विधानसभा के मॉनसून सत्र में कैबिनेट की बैठक में भी किरण नेता प्रतिपक्ष की सीट पर बैठी थीं. इसके बाद कांग्रेस में हुए बदलाव के बाद किरण चौधरी का पद भूपेंद्र हुड्डा को दे दिया गया, जिसके बाद हाईकमान ने हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का फैसला लिया.