हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष - haryana congress news

विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने कांग्रेस की दी गई अर्जी पर मुहर लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Sep 10, 2019, 10:23 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने की अर्जी दी गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर आलाकमान की तरफ से सहमति जताई गई थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर हुड्डा का नाम प्रस्ताव के तौर पर विधानसभा स्पीकर को भेजा गया था, जिस पर स्पीकर ने मंजूरी दे दी है.

बता दें कि इनेलो के विपक्ष से हटने के बाद किरण चौधरी ने ही खुद को नेता प्रतिपक्ष बताया था और विधानसभा के मॉनसून सत्र में कैबिनेट की बैठक में भी किरण नेता प्रतिपक्ष की सीट पर बैठी थीं. इसके बाद कांग्रेस में हुए बदलाव के बाद किरण चौधरी का पद भूपेंद्र हुड्डा को दे दिया गया, जिसके बाद हाईकमान ने हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का फैसला लिया.

पार्टी की अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: इनेलो के 5 विधायकों की सदस्यता रद्द, नेता प्रतिपक्ष बने भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details