रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में जिला परिषद चुनाव (Zilla Parishad Election in Haryana) के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को आइना दिखा दिया. सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशियों को कुल 5 प्रतिशत वोट मिले. इसी तरह बीजेपी की अप्रत्यक्ष सहयोगी इंडियन नेशनल लोकदल और आम आदमी पार्टी को भी जनता ने पटकनी देने का काम किया है. दोनों ही दलों को सिर्फ 3-3 प्रतिशत वोट मिले. जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को 87 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा सोमवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी की परंपरा के तहत ये चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. क्योंकि, कांग्रेस का मानना है कि यह भाईचारे का चुनाव होता है. पार्टी नेताओं ने स्थानीय स्तर पर निर्दलीयों को समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी या अन्य पार्टियां अब निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों पर दावा ठोंक कर जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं, जबकि सभी को पता है कि इन दलों ने सिंबल पर चुनाव लड़ा और निर्दलीयों को इनके खिलाफ जीत मिली है.