चंडीगढ़: भूपेंद्र हुड्डा ने की व्हिप के जरिए वोटिंग न करवाकर सीधे वोटिंग करवाने की मांग की है. हुड्डा बोले पता लगजाएगा की कौन कहां खड़ा है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में क्राइम के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने बताए की साल 2019 के अपराध के आंकड़े 1 हजार 66 हत्याएं और 1653 रेप हुए है. वहीं उन्होंने कहा 2018 के आंकड़े बताते है की रोज 3 से 4 हत्याएं हुईं है. 5 से 6 रेप और डकैती, लूट जैसी घटनाएं रोजाना हुई. हरियाणा में एनडीपीसी के 2,068 मामले सामने आए, हरियाणा में रोज 86 मौतें हुई जो पंजाब से भी ज्यादा है. 162 लोगों की नकली शराब से मौत हो गई. हरियाणा में रोजाना हत्या के मामले देखने को मिलते हैं.
विधानसभा में भूपेंद्र हुड्डा ने की व्हिप के जरिए वोटिंग न करवाने की मांग ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव: क्या मनोहर बचा पाएंगे सरकार, जानिए नंबर गेम में कौन मजबूत
हरियाणा में नौकरियों के मुद्दे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा
अब तक प्रदेश में 32 हजार 30 को रोजगार मिला. जेजेपी ने युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण की बात की थी घोषणा पत्र में कहीं नहीं लिखा कि प्राइवेट क्षेत्र में देंगे, पानीपत चपड़ासी भर्ती में 13 पद अनाउंस हुए 14 हजार आवेदन आए, ग्रुप डी की 18,000 पोस्ट निकाली गई, लेकिन 25 लाख लोगों ने किया आवेदन, बेरोजगारी की तरफ सरकार का धयान नहीं है, 2015 में एंटरप्राइजेज पॉलिसी में वादा किया था, लेकिन 24 हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट आई'हरियाणा का डोमिसाइल की 15 साल से कम कर 5 साल कर दिया, एक्ट बनाकर उद्योगपतियों से सुझान लेने की बात की जा रही है, निर्मला सीतारमण कह रही है 75 प्रतिशत आरक्षण समझ से परे, महाराष्ट्र में 15 साल है डोमिसाइल.
ये भी पढ़ें:BJP-JJP-निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें: सैलजा
सदन में किसानों के मुद्दे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने कहा दिल्ली बोर्डर पर 250 किसान शाहिद हो गए हैं. शहीद हुए किसानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, भूपेंद्र हुड्डा और 27 कांग्रेसी विधायकों के दिए गए अविश्वाश प्रस्ताव पर चर्चा शुरू. 18 कांग्रेस के विधायकों ने खड़े होकर किया अविश्वाश प्रस्ताव का समर्थन, अविश्वाश प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सहमति बनी