हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने की कोरोना से मरने वालों के परिवारों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा खबर

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार से ही आंकड़े जुटाए की तो भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी, क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर आना अभी बाकी है ऐसे में अगर सच्चाई से सरकार मुंह फेर कर भ्रम में रहेगी तो दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर भी घातक साबित हो सकती है.

Bhupendra Hooda demand compensation
भूपेंद्र हुड्डा ने की कोरोना से मरने वालों के परिवारों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग

By

Published : May 19, 2021, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों को 55 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐसे परिवारों जिनमें अब कमाने वाला कोई नहीं बचा उन्हें 5-5 हजार प्रतिमाह पेंशन देने की सरकार से मांग की है.

वहीं ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग की है कि सरकारी आंकड़ों और असल आंकड़ों में हुई मौतों के आंकड़े में बड़ा अंतर है, ऐसे में सरकार को असल आंकड़े सामने लाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को सही आंकड़े जुटाने के लिए कोरोना काल में हुई मौतों का सर्वे करवाना चाहिए. इसमें हर गली गांव और शहर का सर्वे होना चाहिए सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को सरकार वेबसाइट पर डाल कर सार्वजनिक करें ताकि हर व्यक्ति को पता चल सके कि उसके गांव या इलाके में सरकार ने कितनी मौतें दर्ज की हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार से ही आंकड़े जुटाए की तो भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी, क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर आना अभी बाकी है ऐसे में अगर सच्चाई से सरकार मुंह फेर कर भ्रम में रहेगी तो दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर भी घातक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले दीपेंद्र, सरकार अन्नदाताओं के घाव पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें कुरेदने का काम कर रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग की है कि महामारी के खिलाफ अगली कतार में खड़े होकर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन बहुत जरूरी है, सरकार को इनके लिए प्रोत्साहन राशि का ऐलान करना चाहिए, डॉक्टर मेडिकल स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों के लिए 1-1 करोड़ रुपए की विशेष बीमा योजना और आंगनबाड़ी आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोडवेज कर्मी, मीडिया कर्मी और घर से बाहर निकल कर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए कम से कम 50 लाख तक की बीमा योजना का ऐलान किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details