हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों ने सीएम आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन - चंडीगढ़ बर्खास्त कर्मचारी विरोध प्रदर्शन

भूना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों चंडीगढ़ में सीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस नें प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया.

bhuna sugar mill employees protest in front of cm manohar lal house
भूना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों ने सीएम आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 14, 2020, 2:18 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से भूना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर बुलाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोर्ट के आदेशों पर अमल नहीं किया गया है. इसी के चलते चंडीगढ़ में सीएम आवास सामने भुना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचाियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

हालांकि चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचते ही भूना शुगर मिल के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. सभी कर्मचारियों को चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर 3 के थाने लेकर पहुंची. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त कर्मचारियों ने अधिकारियों पर हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना का आरोप लगाया.

भूना शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों ने सीएम आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन

शुगर मिल कर्मचारी संघ के प्रधान सतबीर ने कहा कि कोर्ट की तरफ से पीटीआई और गेस्ट टीचर समिति अध्यापकों हटाने के आदेश दिए गए थे लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं गया लेकिन शुगर मिल के बर्खास्त कर्मचारियों को हाई कोर्ट की तरफ से नियुक्ति करने के आदेश मिलने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया 6 सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा मगर अभी तक सरकार की तरफ से उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ाई जा रही है.

गौरतलब है कि साल 2006 में 630 के करीब कर्मचारी थे जिन्हें बर्खास्त किया गया था, जिनमें से 100 के करीब रिटायर हो चुके हैं जबकि 80 के करीब कर्मचारियों की मौत हो चुकी है अब 270 के करीब कर्मचारी हैं जिनकी जॉइनिंग बाकी है लेकिन उसमें से भी 224 कर्मचारी विभिन्न सरकारी विभागों में ज्वाइन कर चुके हैं.

ये भी पढ़िए:सोनीपत: सहकारिता मंत्री 16 नवंबर को करेंगे चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details