चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 सितंबर भिवानी में नई जेल का उद्घाटन करेंगे. करीब 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से नई जेल का निर्माण किया गया है. इस नई जेल में बंदियों की क्षमता 774 व्यक्तियों की है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों बंदी शामिल हैं. नया जेल परिसर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. उद्घाटन समारोह में ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 746 युवाओं को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से भेजा ऑफर लेटर
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जेल विस्तारीकरण कार्य के तहत नई जेल परिसर में पांच बैरक पुरुष बंदियों के लिए और एक बैरक महिला बंदियों के लिए बनाई गई है. एक पुरुष बैरक की क्षमता 126 लोगों की और महिला बैरक की क्षमता 114 महिलाओं की है. पहले पुरानी जेल में बंदियों की क्षमता 561 थी, जो अब कुल 1335 की हो गई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नए जेल परिसर में एक शेड कौशल विकास के लिए बनाया गया है, जहां पर जेल बंदी कोई ना कोई कार्य सीख सकेंगे. इसी प्रकार से नए परिसर में महिला और पुरुष बंदियों के लिए परिजनों से मिलने के लिए अलग-अलग मुलाकात कक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त एक अलग से किचन भी बनाया गया है. जेल परिसर में एक प्रशासनिक ब्लॉक होगा जिसमें जेल के अधिकारियों के ऑफिस होंगे.
ये भी पढ़ें-नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर CM मनोहर लाल का बड़ा बयान, जानें संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?