हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bharat Band Live updates: हरियाणा में किसानों ने किए हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम, कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत - संयुक्त किसान मोर्चा

bharat band 27 september today
bharat band 27 september today

By

Published : Sep 27, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:06 PM IST

14:00 September 27

कैथल में भी भारत बंद के तहत किसानों का प्रदर्शन

भिवानी: जिला में किसानों ने 10 हाईवे और दो जगह रेलवे ट्रैक को जाम किया. किसानों के प्रदर्शन की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं सीआरपीएफ़ की टुकड़ी को रिजर्व रखा गया है. किसान नेता ओमप्रकाश और बलबीर बजाड़ ने कहा कि भारत बंद के दौरान जनता को हुई परेशानी के लिए वो उनसे माफी मांगते हैं, लेकिन इसकी जिम्मेदार सरकार है.

13:58 September 27

कैथल में हाईवे जाम कर किया किसानों ने प्रदर्शन

कैथल में किसानों ने हाईवे को जाम कर किया प्रदर्शन

कैथल: भारत बंद के चलते कैथल में किसानों ने हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. महिलाओं ने भी इस भारत बंद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

13:51 September 27

कुरुक्षेत्र में किसानों ने रेल की पटरी पर डाला डेरा

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर किसानों के ने भारत बंद के तहत रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. किसान रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच बैठ गए. जिसकी वजह से ट्रेन भी रुकी रही. किसानों ने शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को भी जाम किया. किसानों के प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. जिससे की यात्रियों का काफी परेशानी हुई.

12:05 September 27

सोनीपत: कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज फिर एक किसान ने तोड़ा दम

सोनीपत: कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज फिर एक किसान ने तोड़ा दम

मृतक किसान बघेलराम (उम्र लगभग 55 साल) जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है

हार्ट अटैक बताई जा रही है मौत की वजह

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा मौत के असल कारणों का खुलासा

09:23 September 27

चरखी दादरी में मुख्य मार्ग और रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

चरखी दादरी में किसानों ने रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है.

चरखी दादरी: जिले में खापों की अगुवाई में किसानों ने शहर के मुख्य मार्गों को जाम कर दिया. अनाजमंडी, सब्जीमंडी और बजार भी जिले में पूर्ण रूप से बंद हैं. किसानों ने रेलवे ट्रैक को भी जाम किया है. प्रशासन ने 21 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. दादरी जिला में खापों की अगुवाई में किसानों ने रोहतक, दिल्ली, महेंद्रगढ़, भिवानी और लोहारू मार्गों समेत रेलवे ट्रैक को सुबह 6 बजे ही जाम कर दिया है. रोड जाम की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इमरजेंसी सेवाओं को जाने दिया जा रहा है.

09:11 September 27

हिसार में 100 से ज्यादा स्थानों पर किसानों का धरना, रेलवे ट्रैक भी किया जाम

हिसार में किसानों ने मुख्य मार्गों के बंद कर दिया है.

हिसार:जिलेमें 100 से ज्यादा स्थानों पर रास्ते जाम किए गए हैं. हिसार-दिल्ली, हिसार-चड़ीगढ़, हिसार-राजगढ़ और हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे पर जाम लगाया गया है. रामायण और मुकलान में ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर भी किसान धरना दे रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 24 पुलिस अफसर व दस रिजर्व अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. मुख्य थाने में हर डीएसपी के साथ पुलिस फोर्स की कम्पनी रहेगी. रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. भारत बंद के समर्थन में व्यापारियों के साथ अधिकतर दुकानदारों ने दुकानें बन्द रखी हैं. इमरजेंसी सेवाओं को रास्ता दिया जा रहा है.

09:10 September 27

सोनीपत में हाईवे-44 जाम करने के बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंचे किसान

  • संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसान
  • सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
  • किसानों ने कहा जब तक कानूनों की वापसी नहीं, तब तक आंदोलन रहेगा जारी

08:19 September 27

सोनीपत में किसानों ने नेशनल हाईवे-44 जाम किया

सोनीपत के गन्नौर स्तिथ भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट के सामने किसानों ने नेशनल हाईवे-44 को जाम कर दिया है. किसान चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले रास्ते पर पत्थर लगाकर धनरे पर बैठ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट में ही किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है.

07:48 September 27

किसानों का भारत बंद आज

चंडीगढ़: तीन कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानी 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat Band) बुलाया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी से इस बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही सभी भारतीयों से इस हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने किसानों के इस भारत बंद को समर्थन दिया है. देश भर में आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद मनाया जाएगा. किसानों ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर देशभर में हड़ताल रहेगी.

Last Updated : Sep 27, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details