हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bhagalpur Bridge Collapsed: बिहार के भागलपुर में गिरे पुल का हरियाणा कनेक्शन, जानिए क्या है मामला - भागलपुर पुल हादसे का हरियाणा कनेक्शन

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल (Bhagalpur Bridge Collapsed) का एक बड़ा हिस्सा अचानक रविवार शाम को गंगा नदी में समा गया. पिछले 14 महीने में यह पुल दूसरी बार ध्वस्त हुआ है. इसको बनाने वाली कंपनी पंचकूला की है.

Bhagalpur Bridge Collapsed
Bhagalpur Bridge Collapsed: बिहार के भागलपुर में गिरे पुल का हरियाणा कनेक्शन

By

Published : Jun 5, 2023, 5:19 PM IST

चंडीगढ़: रविवार शाम को बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिरकर गंगा में समा गया. इस पुल की लंबाई करीब 4 किलोमीटर है. इस पर करीब 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस पुल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका था. पुल का आने वाले कुछ महीनों में ही उद्घाटन भी होने वाला था. लेकिन इस पुल का एक बड़ा हिस्सा उद्घाटन होने से पहले ही गिर गया.

बिहार में गंगा पर बन रहे इस पुल का हरियाणा के पंचकूला से भी कनेक्शन है. इसका निर्माण पंचकूला की एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही थी. इस बारे में जब एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी इस मामले में बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया के सामने नहीं आया. कंपनी के किसी भी अधिकारी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी.

हालांकि कंपनी के एक अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उन्हें फिलहाल इस बारे में पता नहीं चला है कि ऐसा क्यों हुआ? लेकिन कंपनी इस घटना की जांच करेगी. इसके बाद ही इस घटना के कारणों के बारे में पता चल सकेगा. बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर रविवार शाम को सुल्तानगंज-अगुवानी घाट के बीच बन रहा पुल ध्वस्त हो गया था. यह पुल 14 महीने में दूसरी बार गिरा है. इस घटना से पहले पिछले साल 30 अप्रैल को भी पुल गंगा में समा गया था. अगर इस पुल का उद्घाटन हो जाता और उसके बाद यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें :बिहार में गिरते पुल ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, उद्घाटन तक पुलों को रोककर रखना बड़ी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details