हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BCCI ने UT क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ को सभी 7 फॉर्मेट्स में खेलने के लिए दी मान्यता - चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन

बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले ही यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ को मान्यता दी थी. जिसके बाद अब एसोसिएशन को सभी सात फॉर्मेट्स में खेलने की इजाजत मिल गई है.

बीसीसीआई ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ को सभी सातों फॉर्मेट्स में खेलने की दी मान्यता

By

Published : Aug 15, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 10:44 PM IST

चंडीगढ़:अभी हाल ही में चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को 37 साल के इंतजार के बाद बीसीसीआई ने मान्यता दी थी. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को सभी सातों फॉर्मेट्स में खेलने के लिए मान्यता दे दी है.

बीसीसीआई ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ को सभी सातों फॉर्मेट्स में खेलने की दी मान्यता

चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को मिली मान्यता

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि अब चंडीगढ़ की टीम को बीसीसीआई के सभी सात फॉर्मैट्स में खेलने की मंजूरी मिल गई है. जिनमें से चार फॉर्मेट्स लड़कों के लिए हैं और तीन फॉर्मेट्स लड़कियों की टीम के लिए हैं. इस तरह अब बीसीसीआई द्वारा जितने भी टूर्नामेंट्स करवाए जाएंगे, उन सब में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ की टीम खेलेगी.

टीम का सिलेक्शन प्रोसेस शुरू

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने चंडीगढ़ की टीम का सिलेक्शन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. हमने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीआरवी सिंह को चंडीगढ़ की टीम का कोच बनाया है. अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि टीम के सिलेक्शन में कोच की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग एज ग्रुप में टीम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: 370 पर मोदी बोले- 'न समस्या पालते हैं, न टालते हैं'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ खेल विभाग के साथ मिलकर चंडीगढ़ के स्कूलों और कॉलेजों में भी ट्रायल करवाए जाएंगे. संजय टंडन ने कहा कि अब चंडीगढ़ सेक्टर-16 के स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से भी टूर्नामेंट करवाए जाएंगे.

Last Updated : Aug 15, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details