चंडीगढ़: रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के मामले में बयान देते हुए कहा है कि एक विधायक जिम्मेवार व्यक्ति होता है. अगर वो किसी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है तो सरकार को उन आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए और मामले की जांच भी करवाई जानी चाहिए.
'सरकार करे कुंडू के लगाए आरोपों की जांच'
भारत भूषण बत्रा ने ये भी कहा कि अगर सरकार इस मामले की जांच करवाती है तो पूरी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा, इसलिए सरकार कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही है.
कुंडू के आरोपों पर बीबी बत्रा का बयान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पंचकूला: रोड सेफ्टी को लेकर परिहन मंत्री ने ली बैठक, अधिकारियों ने दिए कई अहम सुझाव
'मनीष ग्रोवर के मामले में पारदर्शिता कहां गई'
बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार पारदर्शिता का बार-बार जिक्र करती है, लेकिन मनीष ग्रोवर के मामले में पारदर्शिता कहां गई सरकार जांच क्यों नहीं करवा रही. हालांकि बत्रा ने कुंडू पर हाल ही में दर्ज हुई एफआईआर को दो ढाई साल पुराने मामले से जोड़कर बताया.
उन्होंने कहा कि धनखड़ ब्रदर्स के साथ कोई विवाद चल रहा है. जिस वजह से ये एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन साथ ही बत्रा बोले कि आज एफआईआर दर्ज करने की क्या जरूरत थी, इंक्वायरी पहले भी तो की जा सकती थी.
आपको बता दें कि इस मामले में बीबी बत्रा का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि बीबी बत्रा रोहतक से ही मौजूदा विधायक हैं और पहले भी वहीं से विधायक रहे हैं. बत्रा मनीष ग्रोवर के सियासी प्रतिद्वंदी भी हैं और कई दिनों से कुंडू ग्रोवर के मामले पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे थे.