हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में बना ये संयोग कहीं बीजेपी-जेजेपी का गणित ना बिगाड़ दे - विधान सभा मतदान प्रतिशत बरोदा उपचुनाव

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बार बरोदा की 68 प्रतिशत जनता ने मतदान के इस राजनीतिक महापर्व में हिस्सा लिया. इसे संयोग ही कहेंगे कि साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बरोदा की जनता ने 68 प्रतिशत मतदान किया था.

Baroda By election 2020
Baroda By election 2020

By

Published : Nov 3, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:20 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को शांतिपूर्वक उपचुनाव संपन्न हुआ. शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बार बरोदा की 68 प्रतिशत जनता ने मतदान के इस राजनीतिक महापर्व में हिस्सा लिया.

इसे संयोग ही कहेंगे कि साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बरोदा की जनता ने 68 प्रतिशत मतदान किया था. 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार स्वर्गीय कृष्ण हुड्डा की जीत हुई थी. क्या ये संयोग नतीजों में भी देखने को मिलेगा. इसके लिए इंतजार करना होगा.

बरोदा उपचुनाव में बना ये संयोग कहीं बीजेपी-जेजेपी का गणित ना बिगाड़ दे!

इस बीच बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने जीत का दावा किया है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि बरोदा की जनता ने विकास के नाम पर वोट दी है. आने वाली 10 तारीख को बीजेपी की भारी मतों से जीत होगी.

इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 73.92 प्रतिशत और साल 2009 में बरोदा की 67.2 प्रतिशत जनता ने वोट डाले थे. इसमें एक कॉमन बात ये थी कि दोनों ही साल कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीकृष्ण हुड्डा इस सीट से जीतते आ रहे थे. साल 2009 और 2014 में श्रीकृष्ण हुड्डा ने इनेलो के उम्मीदवार को हराया था. वहीं साल 2019 में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर लगातार तीसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल भी जीत का दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा चरखी दादरी का इकलौता सरकारी अस्पताल, ट्रेनी डॉक्टर दे रहे दवा

एक तरफ सभी राजनीतिक दल जीत का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक विशेषज्ञ इस उपचुनाव को उम्मीदवार कम और नेताओं की हार-जीत से जोड़कर देख रहे हैं. साख की इस लड़ाई के नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details