चंडीगढ़: हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल यानी हैट के गठन का विरोध शुरू हो चुका है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील इसके विरोध में उतर आए है. गुरुवार दोपहर से ही वकील हड़ताल पर हैं. जो शुक्रवार को भी जारी है.
हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का विरोध, हड़ताल पर HC के वकील - हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल
हरियाणा के कर्मचारियों की सर्विस से जुड़ी शिकायतों के लिए हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है. जिसका वकील विरोध कर रहे हैं.
हैट की चेयरपर्सन नियुक्त
पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई है. वहीं दूसरी केंद्र सरकार की तरफ से हैट की चेयरपर्सन भी नियुक्त कर दी गई है. हाई कोर्ट की पूर्व जस्टिस स्नेह पराशर को 5 साल के लिए हैट का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.
हैट के खिलाफ वकीलों में नाराजगी
हरियाणा के कर्मचारियों की सर्विस से जुड़ी शिकायतों के लिए हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है. जिसका वकीलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. दरअसल हैट के गठन के बाद हाई कोर्ट में चल रहे सभी केस ट्रिब्यूनल को ट्रांसफर होंगे जिसके चलते वकीलों में नाराजगी है.