चंडीगढ़: वकीलों के घर एनआईए की रेड के खिलाफ गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों ने कामकाज बंद (lawyers protest in punjab haryana high court) रखा. ऐसे में सिविल और क्रिमिनल केसों की सुनवाई प्रभावित रही. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल ने कहा है कि बार एसोसिएशन NIA की वकील शैली शर्मा के घर गैरकानूनी रेड का विरोध करती है.
इस घटना के विरोध में आज हाई कोर्ट में कामकाज बंद रखा गया है. वहीं दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भी चंडीगढ़ की जिला अदालत में कामकाज बंद रखा है. आपको बता दें कि NIA ने गुरुग्राम, बठिंडा और चंडीगढ़ में तीन जगह वकीलों के घरों और दफ्तरों में छापेमारी की थी. ये वो वकील हैं जिनके पास गैंगस्टर्स के केस आते हैं. छापेमारी के दौरान एनआईए ने वकीलों के घर दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप आदि जब्त किए.