हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगले तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, इस महीने इन दिनों में निपटाएं अपना काम - 27 सितंबर भारत बंद

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि शनिवार से तीन दिन तक बैंक बंद (Banks Will Remain Close For 3 days) रहने वाले हैं.

Banks will be closed for three days
Banks will be closed for three days

By

Published : Sep 23, 2021, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि शनिवार से तीन दिन तक बैंक बंद (Banks Will Remain Close For 3 days) रहने वाले हैं. दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद (Samyukt Kisan Morcha Bharat Bandh) का एलान किया है. इस दौरान दूसरी कारोबारी गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती हैं. बैंक एसोसिएशन ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है.

इससे पहले 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार और 26 सितंबर को रविवार है. यानी शुक्रवार के बाद शनिवार, रविवार और सोमवार तक बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. दरअसल अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (All India Bank Officers Confederation) ने संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद (Samyukt Kisan Morcha Bharat Bandh) के आह्वान के समर्थन का फैसला किया है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर बातचीत करने और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-REET की परीक्षा से पहले रेलवे का तोहफा, छात्र स्टेशन पर QR स्कैन कर ले सकते हैं अनारक्षित टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details