हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bank Holiday in March: मार्च में बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार, एक क्लिक में देखें बैंकों की छुट्टियां

मार्च महीने के आने में महज दो दिन ही शेष हैं. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि इस महीने में क्या कुछ खास रहने वाला है. खासतौर पर छुट्टियों को लेकर. छुट्टियों की बात करें तो इस महीने बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने की लिस्ट यहां दी गई (Bank Holiday March 2023 List) है, आप भी एक नजर डाल सकते हैं.

Bank Holidays in March
Bank Holidays in March

By

Published : Feb 27, 2023, 6:16 PM IST

चंडीगढ़:फरवरी का महीना खत्म होने जा रहा है और मार्च महीने की शुरूआत से पहले ज्यादातर ऑफिस वर्कर्स की जिज्ञासा छुट्टियों को लेकर होती है, खासकर जो बैंक में काम करते हैं, क्योंकि मार्च महीने में कई धर्मों के तीज-त्योहार पड़ने से ऑफिशियल ऑफ भी होते हैं. ऐसे में बैंक बंद रहते हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नए वर्ष की शुरूआत भी इसी महीने के अतंर्गत आने वाले हिंदी महीने में होती है, तब भी बैंक की छुट्टी होती है. इसलिए जहां बैंक कर्मचारी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं इसके इतर आम लोगों के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक मार्च के महीने में कई जगहों में 12 दिन बैंक बंद रहने से कोई काम नहीं किए जा सकेंगे. इस दौरान साप्ताहिक छुट्टियां इनक्लूड होती रहेंगी. तो इसलिए आम लोगों को ये जानना जरूरी है कि मार्च के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे जिससे कि वह अपने बैंक के सारे काम टाइम पीरिएड से पहले निपटा लें.

मार्च महीने में बैंकों में छुट्टी: मार्च के महीने में बैंकों की छुट्टी का ब्योरा तय हो गया है. इस महीने में हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र नवरात्रि पड़ेंगे. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से नए वर्ष की शुरूआत होगी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. वहीं तेलगू नववर्ष, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे कई पर्व इस महीने होने वाले हैं. इस दौरान 6 दिन सैटरडे और संडे पड़ेंगे तब बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बैंक के कार्य प्रभावित होंगे.

3 मार्च- आइजोल का चापचर कूट पर्व होने के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

5 मार्च- रविवार है, इस दिन बैंक का साप्ताहिक अवकाश होता है.

7 मार्च- होली का पर्व मनाया जाएगा, इसलिए देश के राज्यों और जिलों में बैंक बंद रहेंगे. जैसे- हैदराबाद, नागपुर, बेलापुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, गुवाहाटी, रांची, जयपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

8 मार्च- डोल जात्रा या धुलेटी का पर्व मनाया जाएगा, इसलिए रायपुर, अइजोल, लखनऊ, अगरतल्ला, गंगटोक, इम्फाल, दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, श्रीनगर, रांची, शिलोंग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

9 मार्च-होली के पर्व के चलते बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

11 मार्च-दूसरा शनिवार, महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है.

12 मार्च- रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे.

19 मार्च- रविवार होने के चलते बैंक का साप्ताहिक अवकाश.

22 मार्च- हिंदी और तेलगु नववर्ष की शुरुआत (उगादी), बिहार दिवस, गुड़ी पाडवा आदि. इस दिन तेलंगाना, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, जम्मू, पणजी और पटना में बैंक बंद रहेंगे.

25 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे.

26 मार्च- इस दिन रविवार है, इसलिए साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

30 मार्च- इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था, तो कई जगहों में रामनवमी होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस दिन राजधानी लखनऊ, हैदराबाद, चंडीगढ़, मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, रांची और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक की छुट्टी पर ऐसे निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम:अगर आपको बैंक बंद रहने के दौरान जरूरी काम है तो आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यदि आपको पैसे किसी को भेजने या मंगाने हैं तो आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का यूज कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए भी आप अपना बैंकिंग काम निपटा सकते हैं. बैंक बंद होने के दौरान ये सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 : देशभर में शुरू हो गयी तैयारी, जानिए कब जलेगी होलिका, कब मनायी जाएगी होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details