हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: बैंकों के विलय करने के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - बैंको के विलय पर सरकार के फैसले

चंडीगढ़ में बैंकों के विलय पर सरकार के फैसले का सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.

सरकार के फैसले का बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

By

Published : Aug 31, 2019, 8:08 PM IST

चंडीगढ़ : सरकार की तरफ से 10 पब्लिक सेक्टर बैंकों का विलय करने के फैसले के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधे हुए थे.

कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के इस फैसले का मकसद बैंकों को खत्म कर बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाना है. कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि ऐसे फैसलों से बेरोजगारी बढ़ेगी.

सरकार के फैसले का बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ संघ के संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि पहले भी सरकार की तरफ से जो बैंकों के मर्जर का फैसला लिया गया है उससे बहुत सी नौकरियां समाप्त हुई हैं.

शर्मा ने कहा कि सरकार ने गलत समय पर निर्णय लिया है और इसकी समीक्षा की जरुरत है. शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने चंद घरानों के एनपीए को बचाने और छुपाने के लिए ये कदम उठा रही है.

गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक में कुछ दूसरे सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details