चंडीगढ़: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे युद्ध विधवाओं, निःशक्त सैनिकों तथा ज़रूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास सम्बन्धी कल्याण कार्यों में अपना अपेक्षित योगदान दें. राज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में (Bandaru Dattatreya On Armed forces flag day) शामिल हुए. इस मौके पर हरियाणा के सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण मंत्री ओपी यादव ने राज्यपाल को झंडा स्टीकर भेंट किया. राज्यपाल ने सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए दान पात्र में दान राशि का योगदान दिया.
राज्यपाल ने कहा कि आज मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को स्मरण करने का है. इस सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day 2021) के अवसर पर हम शहीदों का सम्मान करते हैं. सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाते हैं, युद्ध विधवाओं, निशक्त व जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हम सब को सशस्त्र सेनाओं के सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारता से योगदान देकर उनके प्रति अपनी एकजुटता दिखाने का अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें-Tree Man Of Haryana: चंडीगढ पुलिस का ये कांस्टेबल बैंक से लोन लेकर कर रहा पौधारोपण