चंडीगढ़: कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन (CDS General Bipin Rawat Dies) हो गया है. वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे. उनके निधन से देश स्तभ है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त (Bandaru Dattatreya Tribute Bipin Rawat) किया है.