चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोनो वायरस को देखते हुए च्युइंग गम और बबलगम की बिक्री पर रोक लगा दी है. प्रदेश में 30 जून तक च्युइंग गम और बबलगम पर पूरी तरह से रोक लग गई है. सरकार ने इस बैन को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इस दौरान हरियाणा में शराब की दुकानें सरकार की तरफ से खुली रखने का आदेश था. हरियाणा सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना हुई. जिसके बाद सरकार ने शराब, पान मसाले और गुटखे की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी.
शराब और गुटखे के बाद हरियाणा में च्युइंग गम पर भी लगी रोक - corona update in haryana
हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने शराब, पान और गुटखे के बाद अब च्युइंग गम और बबलगम की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है.
haryana corona
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
कोरोना की मौजूदा स्थिति की बात करें तो देश में कुल 1637 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वहीं 40 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 13 मरीज ठीक हो चुकें हैं और 16 मरीज अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. पिछले 24 घंटे में हरियाणा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है.