चंडीगढ़:चीन के बाद भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही चंडीगढ़ में भी अलर्ट जारी है. वायरस के संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक ने शुक्रवार को शहर में लगने वाले एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाकों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि फिलहाल वायरस के खतरे तक नाके पर एल्कोमीटर के जरिए वाहन चालकों की चेकिंग बंद की जाएं. बता दें कि ये जानकारी चंडीगढ़ प्रशासक वी.पी सिंह बदनौर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद दी है.