हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर हुए विज, वैक्सीनेशन को लेकर दिए ये बड़े निर्देश - हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और सख्त रूप अपनाने का विचार कर रही है जिसके तहत भीड़ इकट्ठी करने पर पांबदी लगाई जा सकती है और हफ्ते में सातों दिन वैक्सीनेशन डे मनाने का फैसला लिया है.

Anil vij on corona cases
भीड़ इकट्ठी करने पर लगाई जा सकती है पाबंदी और सातों दिन होगा वैक्सीनेशन डे: विज

By

Published : Apr 2, 2021, 7:23 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लागातार बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है और अगर लोग ऐसे ही लापरवाही बरते रहे तो प्रशासन को और सख्त होना पड़ेगा.

विज ने कहा कि अब प्रदेश में असेंबली यानी भीड़ पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक हफ्ते में 2 दिन ही वैक्सीनेशन डे हुआ करता था लेकिन आगे से हफ्ते के सातों दिन वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा.

भीड़ इकट्ठी करने पर लगाई जा सकती है पाबंदी और सातों दिन होगा वैक्सीनेशन डे: विज

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दे दिए गए हैं कि वो शहर के लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करें और साथ ही विज ने समाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वो को-वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरुक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो भी पुलिस प्रशासन के डर के बिना मास्क पहने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details