चंडीगढ़: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा के सत्र को लेकर मनोहर सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर दो दिन के विधानसभा के सत्र का आधा समय बर्बाद कर दिया. कुंडू ने कहा कि दोनों पार्टियों ने सदन में सिर्फ ड्रामा किया है.
सदन में किसानों को मुद्दों को दबाया गया: कुंडू
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि आज प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा कृषि कानून था जिस पर विधानसभा में चर्चा करके किसान और मजदूरों के हित में क्या कदम उठाए जा सकते थे उस पर चर्चा की जा सकती थी. लेकिन बीजेपी ने तो इन मुद्दों को नजर अंदाज किया ही बल्कि कांग्रेस ने भी उनका साथ दिया और इस मुद्दे को दबा दिया गया.
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मिलकर सदन में किया ड्रामा: कुंडू सरकार के कुछ फैसलों से हूं खुश: कुंडू
बलराज कुंडू ने कहा कि मनोहर सरकार ने कुछ सही कदम भी उठाए है जिनकी मैं तारीफ करता हूं. कुंडू ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाए गए पंचायती राज में 50 फीसदी भागीदारी वाले कानून के पक्ष में हूं और ये एक अच्छा फैसला है. वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण वाले बिल का भी मैं स्वागत करता हूं लेकिन वो स्वागत तब है जब सरकार प्राइवेट सेक्टर की इंडस्ट्रीज हरियाणा में लेकर आएंगे.
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सदन का समय किया बर्बाद: कुंडू
बलराज कुंडू ने कहा कि सिर्फ बिल पास करने से युवाओं को रोजगार नहीं मिलने वाला. उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चत करें की पहले बड़ी कंपनियों को हरियाणा में लेकर आए और फिर युवाओं को रोजगार दें. कुंडू ने कहा कि कृषि कानून पर बीजेपी और कांग्रेस का रवैया देखकर मैं बहुत दुखी हूं. विपक्षी दल के नेताओं को सदन में किसानों से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ सदन का समय बर्बाद हुआ है.
ये भी पढ़िए:'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'