हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, मंगोलिया के ओचिर को हराया

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ये पदक उन्होंने मंगोलिया के टुमुर ओचिर को हराकर अपने नाम किया.

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज

By

Published : Sep 20, 2019, 8:40 PM IST

चंडीगढ़:कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में विश्व के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर अपनी पहलवानी का ढंका बजाया है. बजरंग पूनिया ने 65 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.

मंगोलिया के ओचिर को चटाई धूल
65 किलो वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बजरंग पूनिया का सामना मंगोलिया के टुमुर ओचिर से हुआ. मंगोलिया के खिलाड़ी ने शुरुआत में दो अंक हासिल किए और इसके बाद रोल अप के साथ चार अंक और हासिल किए. हालांकि ब्रेक टाइम से पहले ओचिर को मैट से बाहर करते हुए दो अंक हासिल किए. दूसरे ब्रेक में बजरंग ने आक्रामक शुरुआत की और लगातार दो बार तीन-तीन अंक हासिल करके 8-6 की लीड हासिल की. हालांकि मैच के अंत में मंगोलिया के खिलाड़ी ने एक अंक हासिल किया. लेकिन मैच 8-7 से बजरंग के नाम रहा.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग का तीसरा मेडल
ये बजरंग का वर्ल्ड चैम्पियशिप में तीसरा पदक है. उन्होंने 2013 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन तब बजरंग 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते थे. 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजंरग ने अपना पहला पदक पिछले साल जीता था जो रजत पदक था.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में टोकन से डाले जाएंगे वोट, हिमाचल की तर्ज पर होगा मतदान

रवि कुमार ने भी जीता ब्रॉन्ज
वहीं बजरंग पूनिया के अलावा 57 किलो वर्ग में भारत के युवा पहलवान रवि कुमार दहिया ने भी अपना मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इस तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत अब तक 3 मेडल जीत चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details