हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

WFI vs Wrestlers: बजरंग पुनिया ने IOA की जांच कमेटी पर उठाया सवाल, लगाये ये आरोप - WFI president Brij Bhushan Sharan Singh

ओलंपिक मेडल विजेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने WFI अध्यक्ष बृभूषण शरण सिंह पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी पर आपत्ति जताई है. भारतीय ओलंपिक संघ ने पिछले शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए एक Oversight Committee कमेटी का गठन किया था.

WFI president Brij Bhushan Sharan Singh
पहलवान बजरंग पुनिया का ट्वीट

By

Published : Jan 24, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 6:39 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवान एक बार फिर नाराज हैं. भारत के स्टार पहलवान और ओलंपियन बजरंग पुनिया ने भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित जांच समिति (IOA Oversight Committee) पर सवाल उठा दिया है. बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि जांच समिति के गठन में हमसे परामर्शन लेने का आश्वासन दिया गया था लेकिन हमसे कोई सलाह नहीं ली गई.

बजरंग पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि 'हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई'

ये भी पढ़ें-खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर को किया निलंबित

आपको बता दें कि पहलवानों के भारी विरोध के चलते 20 जनवरी को भारतीय ओलंपिक संघ ने निगरानी समिति का गठन किया था. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली इस निगरानी समिति का नेतृत्व महान मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम कर रही हैं. मैरीकॉम के अलावा हरियाणा के पहलवान योगेश्वर दत्त को भी इस समिति में शामिल किया गया है. कमेटी चार सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. आईओए की निगरानी समिति में मैरी कॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल किये गये हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और तानाशाही से काम करने का आरोप लगाया है. पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की. अनुराग ठाकुर ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया था. विरोध कर रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को पत्र लिखा. इसके बाद आईओए ने पूरे मामले की जांच के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया था.

ये भी पढ़ें-WFI प्रमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति गठित, जांच पूरी होने तक बृजभूषण रहेंगे अलग

Last Updated : Jan 24, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details