सोनीपत:टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया के साथ ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया (Bronze Medal Winner Bajrang Punia) भी भारत आए. जहां देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सातों मेडलिस्ट समेत अन्य खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पहलवान बजरंग पूनिया से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने ओलंपिक में अपने अनुभव, फ्यूचर प्लान और छुट्टियों में वो क्या करने वाले हैं, सब साझा किया.
बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में अपने प्रदर्शन के बारे में बताया कि वो पूरी जी जान से लड़े, लेकिन मैच में उनकी चोट बहुत बड़ी बाधा बनी. उनकी चोट की वजह से मैच से 25 दिन पहले से ही ट्रैनिंग नहीं ले पाए थे, फिर भी उन्होंने परवाह नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने सोच लिया था कि बाउट के दौरान कुछ टूट-फूट हो जाती है. तो उनके पास ओलंपिक गेम के बाद काफी वक्त है रिकवर होने के लिए, लेकिन चोट की वजह से वो गोल्ड के लिए सौ प्रतिशत नहीं दे पाए.
अपने फ्यूचर प्लान (Bajrang Punia Future Plans) को लेकर बजरंग पूनिया ने कहा कि, फिलहाल कुछ समय तो कोई गेम नहीं है. इसलिए थोड़ा समय वो घर को देना चाहते हैं. पूनिया ने कहा कि वो अपनी मां के हाथ का बना गुड़-चूरमा और संगीता भाभी के हाथ के बने पराठे खाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक घर का प्योर खाना खाऊंगा. घर पर रहुंगा और अपने माता-पिता और पूरे परिवार को समय दूंगा. इस बीच रिकवर होने का समय भी मिलेगा, जिसके बाद एशियन, कॉमन वेल्थ गेम्स और अक्टूबर में आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जी तोड़ प्रैक्टिस में जुट जाएंगे.