चंडीगढ़: देश के जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मेडल एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है. बता दें कि बजरंग पूनिया ने ये गोल्ड मेडल बुल्गारिया में डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में जीता है.
बजरंग ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्वीट किया कि मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया. मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं. बता दें कि बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से पस्त किया.