हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने ओडिशा ओपन जीत रचा इतिहास, सीएम ने भी दी बधाई

हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने स्मित तोश्नीवाल को हराकर ओडिशा ओपन (Odisha open 2022) का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही वह सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गई हैं.

unnati hooda
unnati hooda

By

Published : Jan 30, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की उभरती स्टार खिलाड़ी उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने रविवार को 75 हजार डॉलर इनामी ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Odisha open 2022) अपने नाम किया. उन्नति के लिए खिताब काफीखास रहा है क्योंकि सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली वह अब सबसे युवा भारतीय बन गयी हैं. रोहतक की रहने वाली उन्नति ने महज 14 साल की उम्र में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की.

बीते दिन ही सेमीफाइनल में इंडियन ओपन की फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ को 24-22, 24-22 हराकर उलटफेर करने वाली उन्नति ने रविवार को फाइनल में तोश्नीवाल के खिलाफ केवल 35 मिनट में जीत दर्ज की. तोश्नीवाल ने भी सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्नति ने फाइनल में पहले गेम में वापसी करके जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी लय बनाये रखी. उनके आक्रामक रवैये के सामने तोश्नीवाल की एक नहीं चली.

हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने ओडिशा ओपन जीत रचा इतिहास

उन्नति हुड्डा के खेल ने बड़े-बड़े खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को हैरान कर दिया. उन्नति हुड्डा इससे पहले बैंगलोर में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल आदि देशों से भी महिला खिलाड़ी पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-Australian Open: 4 दशक बाद एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने भी उन्नति हुड्डा के प्रदर्शन पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि हरियाणा की युवा और प्रतिभाशाली 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा को ओडिशा ओपन 2022 में सुपर 100 इवेंट जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनने के लिए हार्दिक बधाई. हम सभी के लिए गर्व का क्षण, आपके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details