चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कश्मीरी बहू वाले बयान का पहलवान बबिता फोगाट ने समर्थन किया है. बता दें कि पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी ने सीएम के कश्मीरी लड़कियों को लेकर दिये बयान पर बबिता फोगाट, गीता फोगाट और विनेश फोगाट को ट्वीटर पर टैग किया था.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं अपनी फोगाट सिसटर्स को कैसे विश करूं, जिन्होंने प्रदेश की महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा कि वो कैसे इन लोगों से कुश्ती लड़ेंगी, जो कश्मीर की लड़कियों को आवारा पशु समझ कर लाना चाहते हैं.
बबिता फोगाट ने दिया आरफा को जवाब
अब इस ट्वीट के बाद बबिता फोगाट ने भी आरफा खानुम शेरवानी को जवाब दिया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें हमारी बहन-बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो. मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें.
आपको बता दें कि बबिता फोगाट हमेशा हरियाणा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करती आई हैं, कई बार तो उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश की खेल नीतियों पर सवाल खड़े किये हैं. ऐसे में उनका सीएम के समर्थन में उतरना काफी दिलचस्प है.
बबिता फोगाट ने सरकार की खेल नीति पर उठाया था सवाल