चरखी दादरी: सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) में आरोपी पहलवान सुशील कुमार (Wrestler sushil kumar) को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान और महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने प्रतिक्रिया दी है. बबीता फोगाट ने कहा कि सुशील कुमार अच्छे खिलाड़ी रहे हैं.
बबीता फोगाट ने कहा कि सागर हत्याकांड में सुशील कुमार के खिलाफ जो भी फैसला होगा वो कोर्ट करेगा. बता दें कि बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने पार्टी की ओर से लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण का अभियान चलाया है.