हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बबीता फोगाट ने पीएम मोदी को दिया शादी का न्योता, 1 दिसंबर को है शादी - बबीता फोगाट की शादी

बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने बताया कि बबीता ने अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने बताया कि शादी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई मंत्रियों व फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं.

बबीता फोगाट ने खुद मिलकर पीएम को दिया शादी का न्योता

By

Published : Nov 20, 2019, 11:05 PM IST

चंडीगढ़: पहलवान बबीता फोगाट ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण दिया है. बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने बताया कि बबीता ने अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. बबीता की शादी एक दिसंबर को है और दो दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली शादी की पार्टी के लिए यह निमंत्रण दिया गया है.

कई बड़ी हस्तियां होंगी शादी में शामिल
महावीर फोगाट ने बताया कि बबीता की शादी झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी विवेक के साथ एक दिसंबर को तय हुई है. महावीर ने बताया कि शादी की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि शादी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई मंत्रियों व फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं.

विवेक सुहाग से करेंगी शादी
कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडल विजेता रेसलर बबीता फोगाट ने इसी वर्ष अपना हमसफर चुन लिया था. बताया जाता है कि रेलवे में विवेक सुहाग की बबीता से नेशनल कैंपों में मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गई. पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने नजफगढ़ में रहने वाले भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी का रिश्ता पक्का किया था.

ये पढ़ें-इन पहलवानों ने नेशनल चैंपियनशिप से किया किनारा, जानें वजह

बीजेपी नेता भी हैं बबीता फोगाट
बता दें कि पहलवान बबीता फोगाट ने भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव में वह पराजित हो गईं. महावीर सिंह ने बताया कि बबीता की शादी गांव में ही की जाएगी. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. पहलवान बबीता राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड व रजत पदक जीत चुकी हैं. दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम में बबीता ने गोल्ड मेडल जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details