नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. BJP की लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. सूची में मौजूदा 38 विधायकों को भी टिकट दिया है. वहीं, 7 विधायकों का टिकट काटा है.
बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने हाल ही में शामिल हुए रेसलर बबिता फोगाट और योगेश्वर दत्त को भी टिकट दिया है. बबिता फोगाट को दादरी से और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया है.
अब चुनावी दंगल लड़ेंगी बबीता फोगाट, बीजेपी ने दादरी से बनाया उम्मीदवार हाल ही में ज्वाइन की बीजेपी
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही रेसलर बबिता फोगाट ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बेटियों को इंटरनेशनल रेसलर बनाने वाले बबिता के पिता महावीर फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.
ये भी पढ़ें: योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने दिया टिकट, बरोदा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
इंटरनेशनल रेसलर रह चुकी हैं
बता दें कि 30 साल की बबीता ने वर्ष 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. वर्ष 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में वे सिल्वर भी जीत चुकी हैं. 2012 में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बबीता ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. 2013 की एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भी उन्हें ब्रॉन्ज मिला था.